ब्रेकिंग-न्युज़:देवास पुलिस को एक बड़ी सफलता मिलीं,,

0
413

देवास पुलिस द्वारा एक सयुंक्त करवाई बड़ी संख्या में अवैध हथियार सहित आरोपियों को पकड़ा। एक पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा ने बताया कि सिविल लाइन थाना, कोतवाली थाना एव क्राइम ब्रांच की सयुंक्त करवाई के दौरान पाँच आरोपियों से 15 अवैध हथियार बरामद किए गए।

पकड़े गए आरोपियों में रितिक पिता विकास शिहोते उम्र18 वर्ष निवासी भवानी सागर, नीलेश पिता विक्रम देवड़ा निवासी इटावा, कुंदन पिता मांगीलाल रैकवार निवासी बावड़ीया,अरमान पिता सादिक मंसूरी निवासी इंदिरा नगर,दीपक पिता तेजकरण परमार निवासी भेरूगढ़ सभी देवास के है ।पकड़े गए आरोपी में से कई आदतन अपराधी है।

इन अपराधियो से 32 बोर की 4 पिस्टल, 1 रिवाल्वर, 315 बोर के दो कट्टे था 6 राउंड सहित 8 खटकेदार चाकू बरामद किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here