बुधनी उपचुनाव: रमाकांत भार्गव के लिए मैदान में उतरे खातेगांव के वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष मीणा, बुधनी विधानसभा के कई गावों में किया जनसंपर्क

0
82

बुधनी उपचुनाव: रमाकांत भार्गव के लिए मैदान में उतरे खातेगांव के वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष मीणा, बुधनी विधानसभा के कई गावों में किया जनसंपर्क

Santosh Meena Budhni Chunav : मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तेयारियां शुरू हो चुकी है। प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा में उपचुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी मैदान में उतर चुकी है। आए दिन कई बड़े नेता दोनों विधानसभाओं में पहुंचकर जनसंपर्क कर रहे हैं।

बुधनी विधानसभा से भाजपा ने पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को टिकट देकर मैदान में उतारा है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि यह सीट शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी। इसपर अब उपचुनाव हो रहे हैं और रमाकांत भार्गव यहां से भाजपा के प्रत्याशी है।

रमाकांत भार्गव को जिताने के लिए कई बड़े नेता मैदान में उतर चुके हैं। इसी कड़ी में खातेगांव विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष मीणा भी रमाकांत भार्गव का खुलकर समर्थन कर रहे हैं और बुधनी विधानसभा के कई गावों में पहुंचकर भार्गव को जिताने की अपील कर रहे हैं। संतोष मीणा रमाकांत भार्गव के लिए लगातार प्रयास करते हुए नजर आ रहे है।

बुधनी विधानसभा में संतोष मीणा की काफी अच्छी पकड़ मानी जाती है। क्योंकि संतोष मीणा शिवराज सिंह चौहान के भी बेहद करीबी हैं। संतोष मीणा ने मंडल गोपालपुर, भैरूंदा, लाडकुई समेत कई मंडलों में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की इस दौरान कई जगहों पर संतोष मीणा का भव्य स्वागत सम्मान किया गया।

संतोष मीणा ने इन गावों में किया जनसंपर्क
संतोष मीणा ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इटावा, गिलहरी, वासुदेव, टिकलीखेड़ा, निमोटा, महागाँव, गोरखपुर, गोपालपुर, सुकरवास, मगरिया, श्यामपुर, पिपलानी, बांई, बोड़ी, चीचली, घोघरा, मुगली, बोरखेड़ा खुर्द, मोहाई, किशनपुर में बूथ समिति सदस्यों के साथ बैठक कर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु आग्रह किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here