बिजली बिल माफी को लेकर विद्युत मंडल का घेराव – युवक कांग्रेस
देवास। युवा कांग्रेस देवास विधानसभा अध्यक्ष दिग्विजय सिंह झाला के नेतृत्व में करोना काल के दौरान एक और जनता बढ़ी महंगाई व आर्थिक समस्या से जूझ रही है जहां बेरोजगारी चरम पर है उसके बाद बावजूद भी मध्यप्रदेश शासन द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए कोई राहत पैकेज नहीं दिया गया। झाला ने बताया गया की करोना कॉल में लोकडाउन के समय जो बढ़े हुए बिजली के बिल आए उन्हें माफ करना चाहिए और करोना वायरस के दौरान विद्युत नियामक आयोग द्वारा बनाई जाने वाली दरों को भी वापस लिया जाना चाहिए। इन्हीं मांगों को लेकर युवक कांग्रेस द्वारा विद्युत मंडल का घेराव किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं आमजन गरीब एवं मध्यम वर्गीय उपभोक्ता शामिल हुए महिलाओं ने विद्युत विभाग के अधिकारी को चूडिय़ां भी भेंट की एवं लालटेन भेट की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इससे अच्छा तो हम कनेक्शन कटवा कर पुराने जमाने की तरह ही लालटेन का उपयोग रोजमर्रा की जिंदगी में चालू कर दें । उग्र हुए आमजन ने विद्युत बिलों की प्रतियां जलाई एवं शासन को चेताया दिया है कि अब इस प्रकार की वृद्धि नहीं चलेगी और यह मांग की गई के करोना काल में लॉकडाउन के समय के सभी बिलों को माफ किया जाए। यदि किसी उपभोक्ता ने बिल भर दिया है उस राशि को आगे के बीलों में समायोजित किया जावे। इस अवसर पर भगवान सिंह चावड़ा, रितेश त्रिपाठी, प्रदीप चौधरी, एजाज शेख, मोंटू दरबार, सुजीत सांगते, नरेंद्र यादव, कदीर मिर्जा बेग, रोशन रायकवार, मनीष चौधरी, हिम्मत सिंह चावड़ा, अनिल गोस्वामी, इम्तियाज भल्लू, राजेश मामू ,साधना प्रजापती, धर्मेंद्र पटेल, शाहिद मोदी, मंसूर शेख, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, आदित्य दुबे, राजा पडियार, संजय रैकवार, सलीम पठान, संजय गोठानी, अकरम शेख तृप्ती, वसीम हुसैन, दीपक जटवा, जयराम मालवीय, शकील लकी, महेंद्र घारू, शेषन कल्याणे, आकाश चौहान, गोकुल पटेल, रितेश सोनी, ओम राठौड़, सुनील शुक्ला, शुभम धोटे, अमन श्रीवास, अमित दुआ, विजय सिंह चौहान, केवल राठौर, रितेश मालवीय, रोहित पटेल, भूरा कुरेशी, अश्विन सूर्यवंशी, मनोहर सिंह डोडिया, राहुल सोलंकी, दीपेश रोड़े, संजय कामले, महेश खोड़े आदि बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं कांग्रेस जन मौजूद थे। ज्ञापन का वाचन हिम्मत सिंह चावड़ा ने किया एवं आभार रितेश सांगते ने माना ।