बालोंन पचांयत द्वारा बांटे गए मास्क एवं सैनिटाइजर व जरूरतमंदों को भोजन
*______________
बालोंन/देवास l कर्फ्यू के दौरान भी बालोंन पचांयत सरंपच दीलिप सिहं चादंना जगह जगह पहुंचकर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए घर घर जाकर मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए गए,साथ ही जरूरतमंदों को भोजन और नाश्ता प्रदान कर अपनी सेवाएं दे रही है, साथ ही सरंपच दीलिप सिहं चादंना ने घर से बाहर नहीं निकलने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियों का अनुसरण करने की सलाह दी,साथ ही यह भी कहा की आज की इस कठिन घड़ी में पुलिस,डॉक्टर और हमारे सफाई कर्मी हमारे आभार के पात्र हैं उसी प्रकार किसान भी हमारे कृतज्ञता के पात्र है जो हमें दूध,सब्जी,फल और अनाज उपलब्ध करा रहे हैं l इस अवसर पर सुनील चौहान पत्रकार,अनिल सिहं चादंना व गाँव के वरिष्ट जन आदि ने उपस्थित होकर सहयोग किया यह जानकारी देवास जिला प्रेस रिपोर्टर सुनिल चौहान दवारा दी गई l