बारिश शुरू होते ही दुकानदारों कि दुकानों में घुसा पानी जिसमें हजारों का नुक़सान देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
520

बारिश शुरू होते ही दुकानदारों कि दुकानों में घुसा पानी जिसमें हजारों का नुक़सान

बरोठा में जोरदार बारिश से दुकानों में घुसा पानी प्रशासन बेखबर हर वर्ष की तरह इस बार भी दुकान दार परेशान हर बार प्रशासनिक अधिकारियों का सिर्फ हवा हवाई दौरा होता है हर वर्ष दुकानदारों को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता है प्रशासनिक अधिकारी हर बार कहते हैं कि आपकी समस्या को दूर कर दिया जाएगा लेकिन बारिश खत्म होने के बाद कोई भी इस और ध्यान नहीं देता है दुकानदार नितेश नागर सुनील प्रजापति जितेन प्रजापति अर्जुन नागर आदि दुकानदारों ने कहा कि ये हर वर्ष की समस्या है लेकिन हमारी सुनने वाला कोई नहीं है ग्रामीणों ने बताया की जो ये रोड बनी है यदि इसे खोद कर एक फीट नीचे कर दिया जाए तो सभी लोगों की जो दुकानों में पानी घुसने की समस्या का समाधान संभव है अन्यथा नहीं हर वर्ष दुकानदारों का हजारों रू का नुक़सान हो जाता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here