बारदान से भरा ट्रक शार्ट सर्किट होने की वजह से ट्रक में लगी आग।
देवास
बरोठा /नेवरी बारदान से भरे ट्रक में नेवरी गांव में बिजली के तार टकराने की वजह से लगी आग।
शाजापुर से बागली जा रहा था ट्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति के भरे थे बारदान ट्रक क्रमांक एमपी 09 केसी 8195 ट्रक ड्राइवर मोहम्मद अंसारी निवासी शाजापुर ने बताया कि नेवरी पुलिस चौकी के पास अचानक तार से टकराने के कारण ट्रक में आग लग गई । जिसे ग्रामीणों ने बुझाने की कोशिश की लेकिन नहीं बुझ पाई लोगों की कोशिश करने के बाद भी जब आग नही बुझी तो नेवरी निवासी अजय जाट पिता संतोष जाट ने अपनी हिम्मत दिखाते हुए ट्रक को गांव से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर लेकर गया और भूत महाराज के पास मोड़ पर पलटी खिला दिया जिससे ट्रक मैं भरे बारदान नीचे बिखर गए । यदि अजय जाट ने अपनी हिम्मत दिखाते हुए ट्रक को गांव से बाहर किया एवं ग्रामीणों को बड़े हादसे से बचाया।
वहीं हाटपिपलिया फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची एवं आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरा ट्रक जलकर खाक हो चुका था हाटपिपलिया तहसीलदार सत्येंद्र बेरवा नायब तहसीलदार अनीता बरेठा मध्य प्रदेश खाद्य नगरीक आपूर्ति निगम देवास छगनलाल मुंडेला हाटपिपलिया थाना टीआई पंकज त्रिवेदी नेवरी चौकी प्रभारी एस एस मीणा मौके पर पहुंचे।