बायलर मुर्गे की धड़ल्ले से बिक्री देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
279
बायलर मुर्गे की धड़ल्ले से बिक्री
देवास/बरोठा
जहां एक ओर पूरा विश्व कोरोंनो नामक महा वाइरस से जुझ रहा है इस महामारी को ध्यान में रखते हुए दैनिक आवश्यक वस्तुओं को छोड़ कर सभी तरह की दुकानें बंद है वहीं इसके विपरित बरोठा समीपस्थ ग्राम नबिपुर व कालोदीया में बने पोल्ट्री फॉर्म से पोल्ट्री फॉर्म संचालक के द्वारा शासन प्रशासन के खिलाफ जाकर सभी नियमो को ताक पर रख कर धड़ल्ले से मुर्गे की बिक्री की जा रही है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जब पोल्ट्री फॉर्म पर जाकर देखा तो ग्राहक वहां से मुर्गे खरीद कर ले जा रहे थे जब पोल्ट्री फॉर्म पर काम करने वाले व्यक्ति से पूछा की क्या भाव है तो उसने बताया की 100 रू की. के हिसाब से बेच रहे हैं जब उससे पूछा की किसका है यह पोल्ट्री फॉर्म तो उसने बताया की नुर भाईजान बरोठा वाले का है में तो कर्मचारी हूं कांटा फोड का रहने वाला हूं आप नूर भाईजान से बात करिए जहां एक ओर सभी व्यापारी एवम् आम जनता शासन के नियमो का पालन कर रहे है वहीं एक वर्ग विशेष के लोगों के द्वारा सभी जगह पर इस महामारी में सहयोग न करते हुए इसके विपरित इस महामारी को फैलाने का कार्य किया जा रहा है इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह लोग देश के दुसमन है शासन प्रशासन को इस और ध्यान देना बहुत जरूरी है अन्यथा बड़ा अंजाम भुगतना पड़ सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here