बाबा रामदेव जन्मोत्सव समिति की बैठक संपन्न ।

0
493

बाबा रामदेव जन्मोत्सव समिति की बैठक संपन्न ।

देवास जिले के बरोठा मैं बाबा रामदेव जन्मोत्सव समिति नगर बरोठा की ,जन्मोत्सव समिति को लेकर बैठक का आयोजन किया गया । जो कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नाग पंचमी के दिन बैठक रखी गई । जिसमें पिछले वर्ष का आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में रामदेवजी जन्म उत्सव समिति को यथावत कर ,जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया । इस दौरान सभी भक्तों के द्वारा अलग-अलग दिन के लिए प्रसाद वितरण करने के लिए नाम लिखवाया गया । एवं इस वर्ष बाबा रामदेव जी के पगलिये चांदी के बनाने के लिए चंदा एकत्रित किया गया । एवं बरोठा नगर में स्थित शीतला माता मंदिर का नव निर्माण करने का निर्णय भी लिया गया । ग्रामीण जनों की उपस्थिति में जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष तेसिंह नागर ,उपाध्यक्ष राकेश नागर, भारत नागर, रितेश मेहता ,मुकेश सेक्रेटरी ,संतोष नागर मैकेनिक, सचिव धर्मेंद्र मदन सिंह नागर, सह सचिव बंटी कुरावरिया, कोषाध्यक्ष राधा किशन महाजन, सह कोषाध्यक्ष भंवर सिंह नागर, कार्यकारिणी समिति पवन नागर, दिलीप पाटीदार ,बंटी नागर, माखन नटेरिया ,नाथू नटेरिया, गोलू प्रजापत , पप्पू नागर , दिलीप चौधरी ,संदीप नटेरिया, छतर सिंह पेंटर ,पंकज रामडिया, विनोद रामडीया एवं कार्यक्रम के संरक्षक रमेश चंद जागीरदार, पोपसिंह रावत , संतोष प्रजापति, लाखन सिंह फौजी ,कैलाश ढ़ाटाली, सुनील महाजन, अमरदीप नागर ,अनोप जागीरदार ,जगन्नाथ महाजन, प्रदीप मेहता ,रूप सिंह प्रजापत, ओम पुरी गोस्वामी ,बोनदर मल बागवान , गुलाब सिंह नागर , मदन सिंह नागर , देवकरण पहलवान , रमेश चंद भैयाजी, पर्वत सिंह सेठ ,गोपी नागर , शुभम नागर ,राजेश सुमन आदि सभी ग्रामीण भक्तों को जन्मोत्सव को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here