बाबा रामदेव जन्मोत्सव मनाने के संबंध में बैठक का आयोजन
देवास/बरोठा
बाबा रामदेव जन्मोत्सव मनाने के संबंध में रामदेवजी जन्म उत्सव समिति एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच में बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए , बाबा रामदेव जन्मोत्सव मनाने के लिए सहमति प्रदान की गई । प्रतिवर्ष बाबा रामदेव जन्मोत्सव में सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा था । लेकिन 2 वर्ष कोरोना महामारी आने की वजह से इस वर्ष भी बाबा रामदेव जन्मोत्सव सीमित दायरे में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । जिसमें अखाड़े झांकी सभी को प्रतिबंधित किया गया है । केवल बाबा रामदेव जी की घोडे की सवारी झांकी के रूप में नगर भ्रमण पर निकाली जाएगी । एवं बाबा का जन्मोत्सव सादगी पूर्वक मनाया जाएगा । बैठक में उपस्थित डीएसपी किरण शर्मा, नायब तहसीलदार दर्शनी सिंह ,थाना प्रभारी शैलेंद्र मुकाती एवं बाबा रामदेव जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष तेजसिंह नागर एवं समिति के समस्त कार्यकर्ता की उपस्थिति में कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करने का निर्णय लिया गया ।