बाबा महाकाल सोमेश्वर स्वरूप में निकले प्रजा का हाल जानने ।
बरोठा ( नितेश नागर )प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री महाकालेश्वर भगवान की श्रावण-भाद्रपद महीने में निकलने वाली सवारी के क्रम में 7वें सोमवार को मन्दिर में हुए पूजा दर्शन के बाद बाबा महाकाल की सवारी नगर भ्रमण पर निकले।
भाद्रपद महीने की दूसरी और अंतिम सवारी दो सितंबर को (प्रमुख) शाही सवारी के रूप में निकाली गई । इस दौरान पालकी में श्री सोमेश्वर महादेव डोल रथ पर सवार होकर , भगवान श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी निकलने के पूर्व श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर के सभा मंडप में विधिवत भगवान श्री सोमेश्वर का पूजन-अर्चन मंदिर के पुजारी पंडित चेतन गोस्वामी द्वारा किया गया। इस दौरान शैलेंद्र सोनी , अमरदीप नागर, अनोप जागीदार, नितेश नागर , कमल भगत, मनीष राठौर, प्रवीण राठौर द्वारा महाकाल का पूजन अर्चन किया। उसके बाद बाबा महाकाल पालकी में विराजित होकर अपनी प्रजा के हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकले। बाबा महाकालेश्वर की सवारी में माता बहने, युवा, बड़े बुजुर्ग सभी महाकाल के भजनों पर झूमते नाचते गाते हुए नगर भ्रमण किया । पूरा नगर महाकाल के जयकारों से गुंजायमान हो गया जब यात्रा नगर भ्रमण पर निकली तो नगर में कन्या शाला चौराहा, राम मंदिर, गड़ी चौक , पुरानी पंचायत, नागर चौक , बस स्टैण्ड , गल दरवाजा, भेरू ओटला ,चंपा चौराहा, झंडा चौक , रामदेव जी चौक, गणेश चौक आदि जगहों पर विभिन्न सामाजिक , राजनीतिक , व्यवसाई आदि संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । नगर भ्रमण के दौरान हरि का हर से मिलन चंपा चौराहा पर करवाया गया, एवं आरती की गई यात्रा पुनः प्रारंभ होकर सोमेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंची जहां महा आरती की गई महा आरती के पश्चात महा प्रसादी का वितरण किया गया ।