बाबा महाकाल के सेनापति श्री कालभैरव निकले नगर भ्रमण पर

0
350

बाबा महाकाल के सेनापति श्री कालभैरव निकाले नगर भ्रमण पर..
उज्जैन भैरवगढ आज डोल ग्यारस के पावन अवसर पर बाबा के सेनापति श्री कालभैरव की मन्दिर के सभा मण्डप पालकी बटुक भैरव मुखोटे विराजमान किया गया पालकी मे विराजमान बटुक भैरव बाबा की उज्जैन कलेक्टर एंव एस.पी.सहाब द्वारा पूजन किया गया ।पूजन के बाद दोनों ने पालकी को आपने कंधे पर उठा कर मन्दिर के बहार तक लायें उसके बाद बाबा भैरवगढ क्षेत्र के रहवासियों को दर्शन एंव आशीर्वाद देने के लिए निकले। सवारी मे बैण्ड बाजे डी जे ढोल तासे ऊंट घोड़ी बग्गी फूलों तोब कडाबीन के साथ सवारी केन्द्रीय जैल भैरवगढ पहुंची ।वहा पर जेल अधीक्षक अलका सोनकर जी एवं जेल बंद बंदियों आरती पुजा की उसके बाद सवारी का भैरवगढ क्षेत्र में जगहा जगहा मंच बना कर पुष्प बरसा कर पूजन करके धर्म लाभ लिया सवारी भैरवगढ क्षेत्र में होती हुए सिद्धवट मन्दिर पहुंची वहाँ सभा मण्डप पालकी में विराजमान भैरव बाबा की सिद्धवट के द्वारा आरती की गई और सिद्धनाथ बाबा कि आरती कालभैरव के पुजारी द्वारा की गई आरती के पश्चात सवारी पुनः कालभैरव मन्दिर पर पहुंची ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here