बाबा महाकाल की शाही सवारी निकली नगर भ्रमण पर

0
201

बाबा महाकाल की शाही सवारी निकली नगर भ्रमण पर

देवास/बरोठा

बरोठा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बाबा महाकाल की शाही सवारी नगर बरोठा में ग्रामीणों के द्वारा निकाली गई जिसमें बाबा महाकाल ने नगर भ्रमण कर नगर वासियों के हाल जाने , एवं पूरे नगर में होते हुए ,बाबा महाकाल चंपा चौक स्थित गोवर्धन नाथ मंदिर पहुंचे जहां पर बाबा महाकाल एवं हरि से हर का मिलन करवाया गया । तत्पश्चात हरिहर मिलन होने के बाद पुनः सवारी आगे बढ़ी जगह जगह सवारी का ग्रामीणों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया । एवं सवारी सोमेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचकर महा आरती का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को कोविड-19 का पालन करते हुए मनाया गया । जिसमें आरती में सैकड़ों श्रद्धालु भक्त ने आरती का लाभ लिया आरती पश्चात महा प्रसादी का वितरण किया गया । इसमें सोमेश्वर महादेव समिति के सदस्य एवं ग्रामीण जन अमरदीप नागर, शैलेंद्र सोनी, अनोप जागीरदार , कुलदीप नागर वकील , रमेश जागीरदार , तेसिंग नागर , धर्मेन्द्र नागर , सुमेर फौजी, गोपीकिसन नागर, कैलाश बोरीवाल,नितेश नागर पत्रकार , राहुल नगर ,छतर सिंह नागर, संदीप नागर ,कमल भगत आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ । महाआरती पश्चात क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी के भाई बलराम चौधरी भी कार्यक्रम में पधारे ,जिसमें ग्रामीणों के द्वारा सोमेश्वर महादेव मंदिर के आसपास की जगह के लिए बाउंड्री वाल निर्माण की बात कहीं गई । विधायक निधि से इस मंदिर के आसपास के बाउंड्री वाल निर्माण करवाया जाए । एवं समिति के सदस्यों के द्वारा समिति में साउंड सिस्टम प्रदान करने का आग्रह किया गया । समिति के सदस्य बनेसिंह डोसी द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी विधायक महोदय को हम लोग साउंड सिस्टम एवं बाउंड्री वाल के लिए अवगत करवा चुके हैं । चुनाव से पहले उन्होंने कहा था कि चुनाव के बाद आपका काम हो जाएगा । लेकिन अभी तक भी कार्य आगे नहीं बढ़ा है । इस बात का भी ध्यान आकर्षित करवाया । ग्रामीणों की बात सुनकर विधायक के भाई बलराम चौधरी ने आश्वासन दिया है। कि मैं इस विषय में विधायक जी से बात करुँगा और मेरा प्रयास रहेगा कि आपका कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो जाए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here