बाइक सवार और गड्ढ़ों को बचाने में ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
390

बाइक सवार और गड्ढ़ों को बचाने में ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त

बलवाड़ा – स्थानीय थानान्तर्गत विद्युत ग्रिड के समीप एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया | शुक्रवार रात्रि 9:30 बजे के दरमियान बाइक सवार और सड़क पर हो रहे जानलेवा गड्ढ़ों को बचाने के प्रयास में चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया | बुरहानपुर से हरियाणा जा रहा ट्रक (RJ.33.GA.0500) केले से भरा था | गनीमत रही कि कोई बड़ा घटनाक्रम घटित नहीं हुआ, वहीं दुर्घटना में ट्रक को नुकसान पहुंचा है | इंदौर-इच्छापुर राज्य मार्ग (27) पर दुर्घटना की सूचना मिलते ही बलवाड़ा टीआई पी.सी. कालोया मौके पर पहुंचे | चालक को भी कोई चोट नहीं पहुंची | ट्रक ड्राइवर गोपाल चौहान (45) निवासी नीमच ने बताया यहाँ से गुजरते समय एक बाइक सवार ट्रक को पार करता हुआ उसके सामने आ गया, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया |पिछले कुछ दिनों से बलवाड़ा व आसपास के क्षेत्र में सड़क पर दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है, जिसकी सबसे बड़ी वजह इंदौर-ईच्छापुर मार्ग पर हो रहे बड़े-बड़े गडढे है।लेकिन एमपीआरडीसी व संबंधित कंपनी के लोग आंख मूंद कर बैठे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here