बहुत शानदार… खातेगांव थाना प्रभारी की बढ़ती उदासीनता।

0
449

बहुत शानदार… खातेगांव
थाना प्रभारी की बढ़ती उदासीनता।

जहा शहर के सभी थाने दार साहब देर रात तक अपनी टीम के साथ गश्त कर कोरोना को लेकर सख्ती से पालन करा रहै है। वही इसके उलट ग्रामीण खातेगांव क्षेत्र में नहीं हो रहा कोई पालन..थाना प्रभारी की बढ़ती उदासीनता। एक तरफ थाने पर मौजूदगी नहीं ऊपर से कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर गैर जिम्मेदाराना रवैया.. Betmaster India. खातेगांव थाने के सामने से गुजर रहे हैं बिना नंबर के वाहन, दीप गाव और संदलपुर दोनों चेक प्वाइंट भी खातेगांव थाना प्रभारी के हवाले.. जबकि पिछले दिनों थाने दार साहब की कार्यप्रणाली पहले से सुर्खियों में रही हैं। खातेगांव में ही जुए सट्टे के अड्डे पर सबसे बड़ी कारवाई के लिए एसपी को स्पेशल टीम भेजना पड़ी थी।एसपी के कारण बताओ नोटिस का लंबे समय तक नहीं दे पाए जवाब। अब ओर भी सवालों के घेरे में थाने दार साहब।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here