बरोठा सेमलिया चाउ मार्ग पर डामरीकरण के पांच से छह माह में ही उखड़ी सड़क ।
बरोठा डामर सड़क का विगत दिनों पांच से छह माह पहले ही निर्माण हुआ लेकिन डामरीकरण करण कार्य में लापरवाही बरती गई इस कारण डामर रोड पर अभी से बड़े-बड़े गड्ढे होने लगे हैं । इससे सरकारी धन की बर्बादी हो रही है ,बल्कि जनता को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है । यदि इतनी जल्दी डामर उखड़ने लगा है तो यह दर्शाता है कि निर्माण कार्य में मानको की अनदेखी की गई है । इस प्रकार से सड़क उखड़ना मतलब पहले ही बारिश में सड़क बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो जाएगी । प्रदेश सरकार लाख कोशिश करें और जीरो टॉलरेंस की बात करें लेकिन आज भी विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों की मिली भगत से घटिया निर्माण का कार्य लगातार चल रहा है जिसके चलते सड़क बनने के कुछ दिन बाद ही उखड़ जाती हैं और आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है सड़क ने अपनी पोल खुद ही खोल दी पांच- छह माह में ही सड़क उखड़ना आरंभ हो गई ।