बरोठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन खराब होने के संबंध में सौंपा ज्ञापन ।
देवास/बरोठा
बरोठा – शहीद जागेश्वर धाकड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोठा में विगत कई वर्षों से एक्सरे मशीन खराब होने, तथा टेक्नीशियन ना होने के कारण एक्सरे सुविधा बंद पड़ी थी । जो कि विगत 5 वर्ष पहले एक्सरे रेडियोग्राफर की पदस्थापना के बाद मशीन में रिपेयर करवा कर निरंतर एक्सरे किए जा रहे थे । परंतु आए दिन मशीन खराब हो जाने से सुविधा, निरंतर क्षेत्रवासियों को नहीं मिल पा रही हैं । क्षेत्र के मरीजों को समय पर लाभ नहीं मील रहा है । एवं परेशान होना पड़ रहा है । बरोठा क्षेत्र आसपास के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है । तथा आसपास के गांव वालों का इलाज संबंधी कार्य बरोठा अस्पताल के अंतर्गत ही होता है । जहां मुख्यतः दुर्घटना या पुलिस थाना बरोठा ,पुलिस चौकी डबल चौकी के एमएलसी भी बरोठा अस्पताल में ही होती हैं । जिनका एक्सरे भी नहीं होने से एमएलसी मैं मरीजों को भी दिक्कत होती हैं । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोठा हेतु नई एक्सरे मशीन की मांग पूर्व में भी कई बार की गई है । किंतु आज तक नई एक्सरे मशीन बरोठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज तक नहीं आई इसका कोई स्थाई हल आज तक नहीं निकल पाया । जबकि विगत 5 वर्षों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे रेडियोग्राफर पदस्थ हैं । जो कि अनुभवी, तकनीकी ,कार्य कुशल और उनका कार्य बहुत अच्छा होकर संतोषजनक है । परंतु मशीन की कार्य क्षमता ना होने तथा बार-बार खराब होने के कारण आए दिन एक्सरे सुविधा का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है । पूर्व में भी अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को समय-समय पर मशीन की मांग को लेकर अवगत करवाया गया है । लेकिन इसका निराकरण आज तक नहीं किया गया । अतः क्षेत्रवासी ग्रामीण जनों द्वारा अनुरोध किया जाता रहा ,यदि शीघ्र अति शीघ्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोठा हेतु नई आधुनिक डिजिटल x-ray मशीन उपलब्ध नहीं करवाई जाती है । तो क्षेत्रवासियों के द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा । जिसकी जिम्मेदारी जनप्रतिनिधि एवं संबंधित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की रहेगी । कहने को तो करोड़ों की बिल्डिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा बरोठा में बनाई गई हैं, लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ क्षेत्रवासियों को बिल्कुल भी नहीं मिल पा रहा है। बरोठा स्वास्थ्य केंद्र का ब्लॉक काफी बड़ा होने के बावजूद भी यहां स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है । इस और संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को ध्यान देना अति आवश्यक है । साथ ही गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी की सुविधा के लिए सोनोग्राफी सेंटर को भी बरोठा स्वास्थ्य केंद्र में संचालित किया जाए । जिससे कि क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी के लिए देवास जाने की आवश्यकता नहीं होगी । एवं खून पेशाब से संबंधित जांचे भी पूर्णता बरोठा स्वास्थ्य केंद्र में नहीं हो पा रही है ,इसके लिए भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाए जिससे कि क्षेत्रवासियों को संपूर्ण सुविधा बरोठा स्वास्थ्य केंद्र पर ही उपलब्ध हो सके, ऐसी मांग ग्रामीणों द्वारा जनप्रतिनिधि क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी, जिलाधीश महोदय ,अनुविभागीय अधिकारी ,तहसीलदार टप्पा तहसील बरोठा , एवं मुख्य खंड चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों से की गई है ।