बरोठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्सरा फ़िल्म उपलब्ध नहीं होने के संबंध में सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन

0
184

बरोठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्सरा फ़िल्म उपलब्ध नहीं होने के संबंध में सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन

देवास/बरोठा

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन हाटपीपल्या विधानसभा प्रभारी आकाश गोल्डन के नेतृत्व मे दिया ज्ञापन । शहीद जागेश्वर धाकड़ सामुदायिक उप स्वास्थ्य केन्द्र बरोठा मैं एक्सरे फिल्म ना होने के कारण मरीजो को एक्सरे हेतु प्राइवेट हास्पीटल मैं जाना पड़ता है जिससे आम आदमी के उपर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है व कई परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है कई बार स्वास्थ्य केन्द्र मैं सुचना के बाद भी कोई एक्शन नही लीया गया ।। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पडता है यदि जल्द ही इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो भा.रा.छा सं. शांतिपूर्ण आंदोलन करेगा । इस संबंध में बरोठा टप्पा तहसील में नायब तहसीलदार दर्शनी सिंह को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन का वाचन रोशन नागर ने किया इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ता युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजकुमार मिणा ,बंन्टी नागर पहलवान, NSUI स्कूल अध्यक्ष अंकित जागीदार, राजेश मिणा, मनिष मालवीय ,विजय कलेसिया , पंकज चौहान ,सचिन सोलंकी, संदिप ,सुरज नागर ,सुमित नागर विजय, लोकेश धनगर ,सभी युवा साथी कांग्रेस जन उपस्थित ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here