भूतपूर्व सैनिकों व शहीद के परिजनों का किया सम्मान।
देवास/बरोठा
बरोठा. भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पूरे प्रदेश में सैनिक सम्मान कार्यक्रम किए जा रहे हैं उसी के अंतर्गत नगर में नगर के वीर सपूत अमर शहीद जागेश्वर धाकड़ की पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक पर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें भूतपूर्व सैनिकों उनके परिजनों व शहीद के परिजनों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम भाजयुमो संभाग संयोजक जयवर्धन जोशी,पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल किशोर नागर,सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामभव पटेल,युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी की विशेष उपस्थिति में हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत शहीद जागेश्वर धाकड़ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ। उसके बाद जोशी ने शहीद जागेश्वर पिता केदार सिंह नागर,पूर्व सैनिक लाखन नागर के पिता समंदर सिंह नागर,सेवानिवृत्त कैप्टन रामभव पटेल भूतपूर्व सैनिक सुमेरसिंह नागर,सागर सिंह नागर,नंदकिशोर नागर,सुरेश सिंह नागर,गोपीकृष्ण धाकड़ का साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जोशी ने कहा कि हमारे सेना के जवान सीमा पर दिन रात मानस डिग्री तापमान पर ड्यूटी कर हमारी रक्षा करते हैं उनकी वजह से ही हम अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं वह खुशी-खुशी त्यौहार मनाते हैं सैनिको व उनके परिजनों का सम्मान करना हमारे लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम में कैप्टन पटेल,भूतपूर्व सैनिक सुमेर सिंह नागर ने भी सेना के अपने अनुभव साझा किए।कार्यक्रम में स्वागत भाषण मंडल महामंत्री कुंदन सिंह गौतम ने दिया।कार्यक्रम का संचालन राजेश गुप्ता ने व आभार युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नागर ने माना इस अवसर पर कैलाश प्रजापति,मुकेश गुर्जर,कैलाश ठाकरे, ईश्वर चौधरी,लखन पटेल,युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोनू झाला, जिला कार्यालय मंत्री अखिलेश पवार, दीपक नायक,इंदर सिंह किशनगढ़, मांगीलाल सोनी,मयंक मेहता,राहुल पटेल,निलेश गोस्वामी,अंतिम नागर, रवी भगत,मनोज पटेल,दिलीप प्रजापत,दीपक सोलंकी धीरज चौधरी आदि उपस्थित थे।