बरोठा में संस्था लक्ष्य,,, मानव सेवा के द्वारा लगातार प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी घर घर जाकर श्री गणेश जी की प्रतिमा कैलेंडर एवं मास्क वितरित किए गए देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
295

बरोठा में संस्था लक्ष्य,,, मानव सेवा के द्वारा लगातार प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी घर घर जाकर श्री गणेश जी की प्रतिमा कैलेंडर एवं मास्क वितरित किए गए

देवास/बरोठा

ग्राम बरोठा में संस्था लक्ष्य,,, मानव सेवा के द्वारा लगातार कई वर्षों से घर घर जाकर श्री गणेश जी की प्रतिमा कैलेंडर एवं मास्क वितरित किए जाते है इस वर्ष भी उपस्थित सभी साथियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर गणेश जी विराजित नहीं हो रहे हैं इसी तारतम्य में सभी के घर पर पहुंचकर श्री गणेश जी की प्रतिमा वितरित की ज्ञात रहे कि संस्था के सदस्य लगातार कई वर्षों से यह कार्य करते आ रहे हैं जिसकी सराहना गांव में एवं आसपास के क्षेत्र में हमेशा होती रहती है इस प्रतिमा का वितरण चतुर्थी के पहले किया जाता है ताकि सभी लोगों को बाजार से गणेश जी की मूर्ति खरीदना ना पड़े एवं समिति सदस्य के द्वारा आग्रह किया गया है की विसर्जन भी अपने घर में ही करें जिससे पर्यावरण प्रदूषण ना फैले स्वच्छता का संदेश हमारे देश प्रदेश में फैले सांप्रदायिक सौहार्द का भाव बना रहे इस अवसर पर संस्था के संजय सोलीवाल ,मनोज नागर (मनझले ) ,संदीप नागर ,समीर मेहता सुनील सोली वाल, गौरव गुप्ता, पप्पू नागर ,रितिक बैरागी ,राजेश बोडाना अंकित नागर, गोपी नागर ,उदय सोलिवाल उपस्तिथि हुए ,,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here