बरोठा में शीतला सप्तमी पर लगाया ठंडे भोजन का भोग देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
552

बरोठा में शीतला सप्तमी पर लगाया ठंडे भोजन का भोग

बरोठा = शीतला सप्तमी पर्व महिलाओं द्वारा बड़े उत्साह पूर्वक मनाया गया परंपरा को बरकरार रखते हुए प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी होलिका दहन के साथ दिन पश्चात मनाए जाने वाले शीतला सप्तमी पर्व पर क्षेत्र के आस-पास के गांव सदाशिवपुरा मोरूखेड़ी नबीपुर पटाडी भाटखेड़ी आदि गांव में आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया गया शीतला सप्तमी पर नगर के शीतला माता मंदिर पर सुबह से ही महिलाओं की भीड़ लगना शुरू हो गई थी महिलाओं ने मंदिर में शीतला माता की पूजा अर्चना कर एक दिन पहले बनाए गए ठंडे भोजन का भोग लगाया व शीतला माता से अपने परिवार की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की गई बताया गया कि शीतला सप्तमी के दिन सुबह किसी भी घर में ताजा भोजन नहीं बनाया जाता है इस दिन सभी घर के सदस्य अपने-अपने घर में जो बासी भोजन बनता है उसी को ग्रहण करते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here