बरोठा में विंध्याचल पर्वत पर शनि देव एवं नवग्रह मंदिर निर्माण का श्री गणेश

0
586

बरोठा में विंध्याचल पर्वत पर शनि देव एवं नवग्रह मंदिर निर्माण का श्री गणेश

देवास/बरोठा

बरोठा नेवरी मार्ग पर कटी बारी स्थित विंध्याचल पर्वत पहाड़ी पर दी 26/6/2021 को शनि देव मंदिर एवं नव ग्रह मंदिर निर्माण को लेकर भक्तो द्वारा आधार शिला रख कर मंदिर निर्माण का श्री गणेश किया गया । इस दौरान उपस्थित भक्त पण्डित विकाश शर्मा, जितेन्द्र चौधरी मोरुखेड़ी, इन्दरसिंह नागर सर, हेमसिंह गुलान्या, सन्तोष वर्मा, रोहित मालवी, शुभम शर्मा, आदि श्रद्धालु भक्तो के द्वारा मंदिर निर्माण में सहयोग राशी भेट की गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here