बरोठा में पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान बिना मास्क पहने राहगीरो पर व गाड़ी पर तीन लोग बैठने पर की गई चालानी कार्यवाही देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
254

बरोठा में पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान बिना मास्क पहने राहगीरो पर व गाड़ी पर तीन लोग बैठने पर की गई चालानी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग करें और जिस बाइक में अलग से तेज आवाज वाले साइलेंसर लगे हो संदिग्ध व्यक्ति बिना कागज के वाहन बिना लाइसेंस और तीन लोग बैठे हुए हैं उन्हें रोक चालान बनाएं इसी तारतम्य में आज बरोठा में थाना प्रभारी अविनाश सिंह सेंगर के नेतृत्व में बरोठा थाना के बाहर चेकिंग अभियान चलाया व बिना मास्क घर के बाहर निकल रहे हैं राहगीरों पर चालानि कार्रवाई की गई एवं गाड़ी पर तीन बैठे हुए व्यक्तियों के चालान काटे इस दौरान उपस्थित एस आई पतिराम डावरे, कपिल नर्वले, हेड साहब मुकेश पटेल, रविन्द्र कटारे , सैनिक महेश, संतोष, आरक्षक मनोज पटेल,आदि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here