महाशिवरात्रि पर्व की धूम, शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़।
देवास/बरोठा
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। महाशिवरात्रि पर्व के दिन सुबह से ही बरोठा के सोमेश्वर महादेव, नीलकंठेश्वर एवं कालोदीया के शिवालयों में भक्तों श्रद्धालुओं की लंबी लंबी लाइन देखी जा रही है। भगवान भोलेनाथ को दुग्ध चढ़ाने एवं उनका अभिषेक करने के लिए लोगों में उत्सुकता बनी हुई है। क्षेत्र के शिवालय में सुबह से ही लोगों का तांता लगा हुआ है। शिवालय में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। लोग व्रत भी रखे हुए हैं। जिसके चलते बाजार में रौनक देखी जा रही है, और लोग पूजा और व्रत में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की खरीदारी भी कर रहे हैं।त्योहार के चलते फलों तथा अन्य सामग्री में महंगाई का भी असर देखा जा रहा है हर चीज में थोड़े-थोड़े दाम बढ़े हुए हैं। इसके बाद भी लोगों में उत्साह बरकरार है। महिलाएं व्रत रखकर शिव की आराधना में जुटी हुई है। तरह तरह के पकवान बनाए जा रहे हैं । वही भक्तो के द्वारा जगह जगह पर खिचड़ी , दूध, लडू आदि कई प्रकार के व्यंजन बना कर श्रद्धालुओं को सुबह से देर शाम तक भण्डारे की प्रसाद वितरीत की गई ।