बरोठा ,बरखेड़ा सिरोलिया मार्ग पर बारातियो से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी दुर्घटना में 2 लोगो की हुई मौत बस में सवार 40 से अधिक यात्री हुए घायल

0
412

बरखेड़ा सिरोलिया मार्ग पर बारातियो से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी दुर्घटना में 2 लोगो की हुई मौत बस में सवार 40 से अधिक यात्री हुए घायल

देवास/बरोठा


घायलो को उपचार के लिए लाया गया जिला अस्पताल 7 गम्भीर घायलो को उपचार के लिए किया इंदौर रैफर

देवास के बरोठा थाना क्षेत्र के सिरोल्या मार्ग पर स्थित बरखेड़ा गाँव के पास बारातियो से भरी बस शुक्रवार रात करीब 1 बजे अनियंत्रित होकर पलट गयी
दुर्घटना में बस में सवार 2 यात्रियों की मौत हो गयी और करीब 40 से अधिक यात्री घायल हो गए,जिन्हें उपचार के लिए देवास के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जबकि 7 गम्भीर घायल यात्रियों को उपचार के लिए इंदौर रैफर कर दिया गया ।

बस में सवार 65 वर्षीय बुजुर्ग नारायण चौहान और 45 वर्षीय राकेश की दुर्घटना में मौत हो गयी ।

बताया जा रहा है,कि देवास के ही चापड़ा के पास स्थित लखवाड़ा गाँव में यह बारात गयी थी,और जैतपुरा गाँव वापस लौट रही थी,तभी यह हादसा हो गया ।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस घटना स्थल पर पहुँचा और घायलो को 108 एम्बुलेंस और डायल 100 वाहन सहित अन्य वाहनों से जिला अस्पताल लाया गया ।

बस कैसे पलटी है,अभी इन कारणों की जाँच की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here