बरोठा पुलिस ने हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाने वाले पर कसा शिकंजा देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
527

बरोठा पुलिस ने हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाने वाले पर कसा शिकंजा

बरोठा।बरोठा थाना पुलिस ने की कच्ची शराब बिक्री करने वाले पर की कार्यवाही।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बरोठा पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की ग्राम भड़ापिपलिया में हाथ भट्टी कच्ची शराब का विक्रय बड़ी जोर शोर से चल रहा है।जिस पर ग्राम भड़ा पिपलिया में दबिश दी।इस मामले को तत्परता से लेते हुए बरोठा थाना प्रभारी पतिराम डावरे के मार्गदर्शन में पुलिस प्रशासन की टीम ग्राम भड़ा पिपलिया पहुंची।वहां पहुंचने पर दो महिला आरोपी पकड़ायी व उन दोनों से कुल 18 लीटर कच्ची शराब जप्त की।आरोपी महिला संध्या पति राहुल जाति सासी उम्र 35 साल निवासी भड़ापिपलिया से 10 लीटर कच्ची शराब जप्त की व ललीता पति प्रकाश जाति सासी उम्र 40 साल निवासी भड़ापिपलिया से 8 लीटर कच्ची शराब जप्त की।दोनों आरोपी महिलाओं से कुल मिलाकर 18 लीटर कच्ची शराब जप्त की व 34 आबकारी एक्ट में दोनों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए।

इस कार्यवाही में-बरोठा थाना प्रभारी पतिराम डावरे,उप निरीक्षक नीलम राठौर,प्रधानआरक्षक सूरज सिंह चौहान,प्रधानआरक्षक मदनलाल मंण्लोई,आरक्षक रविंद्र कटारे, आरक्षक आशीषसिंह राठौर,आरक्षक निर्दोष चौधरी की अहम भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here