बरोठा पुलिस द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण ,संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया

0
450

बरोठा पुलिस द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण ,संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया

देवास/बरोठा

बरोठा देवास पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार संवेदनशील स्थानों पर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए हैं जिस पर अति . पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कन्नौद एवं एसडीओपी महोदय बागली के मार्गदर्शन में बरोठा थाना प्रभारी पतिराम डावरे व उनकी टीम उपनिरीक्षक कपिल नरवले, उपनिरीक्षक नीलम राठौर ,सहायक उपनिरीक्षक रुपेश वाइसकर ,प्रधान आरक्षक 585 मुकेश ,प्रधान आरक्षक 419 सूरज सिंह ,प्रधान आरक्षक 692 कमल ,प्रधान आरक्षक 436 धर्मेंद्र ,प्रधान आरक्षक 192 मदनलाल, आरक्षक 525 मनोज, 832 निर्दोष ,महिला आरक्षक 505 चेतना ,आरक्षक अनिल , सैनिक 184 शेखर ,सैनिक 70 मुकेश , सैनिक 102 महेश , सैनिक 75 संजीव ,सैनिक 101 संतोष, सैनिक 308 कैलास, सैनिक 310 विष्णु द्वारा ग्राम भड़ा पिपलिया भीलाखेड़ा मैं दबिश दी गई जहां आरोपी मोहन लाल पिता भेरूलाल सांसी,निवासी भीला खेड़ा ,मंगल सिंह पिता चंदूसिंह निवासी भड़ा पिपलिया, अर्जुन पिता कुणाल निवासी भड़ा पिपलिया ,प्रेम बाई पति छतर सिंह , रेशमा पति सुनील निवासी भडापिपल्य को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 257 लीटर कीमत की करीबन ₹25700 हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त की जाकर मौके पर करीबन तीस हजार लीटर महुआ लहान नष्ट किया अलग-अलग कुल 4 अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किए गए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here