बरोठा पचांयत द्वारा बरोठा थाना एवम् नगर में सैनिटाइजर किया गया देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
258

बरोठा पचांयत द्वारा बरोठा थाना एवम् नगर में सैनिटाइजर किया गया


*बरोठा/देवास l कर्फ्यू के दौरान भी बरोठा पचांयत सरंपच जयंत इंदरसिंह नागर सचिव भगवान लाल चौधरी समस्त स्टाफ एवम् युवा सांथियों के द्वारा जगह जगह पहुंचकर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए घर घर जाकर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया,, साथ ही सरंपच एवम् सचिव ने घर से बाहर नहीं निकलने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियों का अनुसरण करने की सलाह दी,साथ ही यह भी कहा की आज की इस कठिन घड़ी में पुलिस,डॉक्टर और हमारे सफाई कर्मी हमारे आभार के पात्र हैं उसी प्रकार किसान भी हमारे कृतज्ञता के पात्र है जो हमें दूध,सब्जी,फल और अनाज उपलब्ध करा रहे हैं l इस अवसर पर नितेश नागर पत्रकार, प्रदीप नागर पत्रकार एवम् ग्रामीण जन उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here