बरोठा धरणीधर जन्मोत्सव कार्यक्रम संपन्न देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
782

धरणीधर जन्मोत्सव कार्यक्रम संपन्न

देवास/बरोठा

बरोठा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान बलराम की जन्म जयंती पर धाकड़ समाज के द्वारा निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी संकट के चलते हैं सभी धाकड़ बंधु अपने-अपने गांव स्तर पर भगवान बलराम की पूजा कर कार्यक्रम संपन्न कराएं इस तारतम्य में बरोठा धाकड़ समाज के द्वारा धाकड़ धर्मशाला मोरू खेड़ी रोड पर भगवान बलराम की पूजा आराधना कर कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में तेज सिंह नागर द्वारा सभी धाकड़ समाज के किसान बंधुओं को उन्नत खेती करने के लिए प्रेरित किया गया वही बरोठा के समाजसेवी फूल सिंह नागर के द्वारा भगवान बलराम के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं बताया गया कि भगवान बलराम धाकड़ समाज के ही नहीं समस्त किसान बंधुओं के आराध्य देव हैं इस दौरान उपस्थित निर्भय सिंह जी नागर जयंत इंदर सिंह नागर कुलदीप नागर वकील अनोप जागीरदार धर्मेंद्र नागर संतोष नागर गोपिकिशन संदीप नागर सर विष्णु नागर नितेश नागर एवं सभी समाज बंधु की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ अंत में अंतिम नागर सचिव द्वारा आभार व्यक्त किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here