बरोठा थाना प्रभारी के नेतृत्व में मास्क का वितरण
देवास/बरोठा
बरोठा। पटाडी चौराहे पर मास्क की जागरूकता के लिए बरोठा थाना प्रभारी ओ पी अहीर ने सघन चेकिंग अभियान चलाया और बिना मास्क वालों को मास्क वितरित किये । इस अवसर पर एस आई पतिराम डावरे सुरजसिंग हेडसाब आशीष राठौर प्रभु लाल मुनिया हेड्साब रविन हेड़साब नीलम राठौर आदि पुलिस टीम के साथ जन अभियान समिति के दिलीप पाटीदार संतोष नागर धर्मेन्द्र नागर सुमित नागर की टीम ने भी मास्क वितरित कर लोगों से मास्क लगाए रखने का आग्रह किया ।