बरोठा थाना अंतर्गत पुलिस द्वारा चलाये गए गुंडा अभियान के तहत की गई कार्यवाही देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
998

बरोठा थाना अंतर्गत पुलिस द्वारा चलाये गए गुंडा अभियान के तहत की गई कार्यवाही

देवास/बरोठा

देवास।एसपी शिवदयाल सिंह के निर्देश में गुंडा अभियान के अंतर्गत बरोठा थाना प्रभारी ओम प्रकाश अहीर के नेतृत्व में गुंडा अभियान चलाया गया।विगत कुछ माह पूर्व देवास एसपी द्वारा ऐतिहासिक गुंडा अभियान चलाया गया था कई गुंडों के अतिक्रमण व मकान भी तोड़े थे।इसी प्रकार नवागत एसपी शिवदयाल सिंह ने भी अभियान को आगे बढ़ाते हुए कल एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि अपने थाना क्षेत्र में गुंडा अभियान चलाया जाए व गुंडों का जुलूस निकाला जाए।इसी क्रम में बरोठा थाना प्रभारी द्वारा गुंडा अभियान चलाया गया,जिसमें बरोठा थाना क्षेत्र के लिस्टेड गुंडों को थाने पर लेकर आए व उनका नगर में पैदल जुलूस निकाला गया।इस प्रकार की कार्रवाई से गुंडातत्वों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।इस गुंडा अभियान में बरोठा थाना पुलिस प्रशासन से-उप निरीक्षक पतिराम डावरे,प्रधान आरक्षक सूरज सिंह चौहान,प्रधान आरक्षक प्रभु लाल मुनिया,आरक्षक अनिल उपलावदीया,आरक्षक रवींद्र कटारे,आरक्षक आशीष सिंह राठौर,आरक्षक दिलीप बैंडवाल,सैनिक मुकेश पटेल,कैलाश पटेल,विष्णु चौधरी,महेश राव उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here