बरोठा के कक्ष क्रमांक 8 के जंगल मैं लगी भीषण आग
देवास/बरोठा
बरोठा कक्ष क्रमांक 8 के जंगल में लगी भीषण आग ।
दमकलो से पाया आग पर काबू
भारी भरकम वन अमला होने के बाद भी जंगलों में आए दिन लग रही आग ।
वन परीक्षेत्र बरोठा के पीर बरखेड़ा के जंगल में स्थित कक्ष क्रमांक 8 में शनिवार को अचानक आग गई जिसने विकराल रूप धारण कर लिया । घटना की जानकारी मिलते ही नाकेदार प्रीतम सिंह बघेल एवं बरोठा ग्राम पंचायत सरपंच जयंत इंदर सिंह नागर मौके पर पहुंचे एवं दो फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची । जिससे कुछ हद तक आग पर काबू पाया गया । इस आग से जंगल में लगे कई पेड़ पौधे जल गए हैं । अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो सभी पेड़ पौधों को पूरी तरह नष्ट कर देती अधिकांश क्षेत्र में फिर भी आग जल रही है । हालांकि आग लगने का कारण अभी आज्ञात है ।
बता दे कि फॉरेस्ट विभाग जंगलों में शासन की मंशा अनुरूप समय-समय पर विभिन्न मदों के द्वारा साफ सफाई व देखरेख के लिए राशि दी जाती है बावजूद इसके वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देने से वन विभाग के छोटे कर्मचारी समय पर जंगलो में सफाई नहीं कराते हैं । जिसके परिणाम स्वरूप आये दिन इस तरह की घटना क्षेत्र में होती रहती है जंगल में लगाए गए पौधों से कहीं ज्यादा झाड़ी नुमा असंख्य पौधे उग आए हैं समय रहते यदि जंगल की साफ सफाई करा दी जाती तो इस तरह की घटना कुछ हद तक नहीं होती
सर्व विदित है कि वरिष्ठ अधिकारियों के दौरे महज रेस्ट हाउस तक ही सीमित रह गए हैं
जिसके परिणाम स्वरूप विभाग के छोटे कर्मचारी अपने हिसाब से ही सारा काम कागजों में करके इतिश्री कर लेते हैं
भारी भरकम वन अमला होने के बाद भी जंगलों में आए दिन लग रही है आग जंगल का कार्य भगवान भरोसे ही चल रहा है