बरोठा आठ दिवसीय बाबा का जन्मोत्सव आज से प्रारंभ ।
बरोठा , 1870 में एक पत्थर की बड़ी शीला के नीचे बाबा की मूर्ति और पगलिया निकले लोगों ने बड़े हर्ष के साथ मूर्ति व पगलिया को वट वृक्ष के नीचे एक छोटा सा ओटला बनाकर स्थापित किया अब यहां भव्य मंदिर है । नगर में पिछले 69 वर्षों से बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है । इसमें नगर के प्रत्येक परिवार के सदस्य बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं , आज से जन्मोत्सव 13 सितंबर तक चलेगा । आज जन्मोत्सव की शुरुआत के तहत पहले दिन नगर के मंदिर में जाकर सभी देवी देवताओं को जन्मोत्सव के लिए पूजा अर्चन कर आमंत्रित किया जाएगा । मंदिर पर ध्वजारोहण किया जाएगा, सुबह मंदिर पर पूजा अर्चन के साथ अखंड ज्योत सात दिवसीय अखंड भजन कीर्तन शुरू होंगे भजन कीर्तन में नगर व आसपास के गांव की भजन मंडलियों के सदस्य बारी-बारी से भजनों की प्रस्तुति देकर अपनी हाजिरी लगाएंगे । रात में मुख्य मार्ग पर स्वांग रचित झांकियां निकाली जाएगी, जन्मोत्सव के अंतिम दिन तेजा दशमी पर सुबह गांव के पटेल व पुजारी द्वारा मंदिर पर पूजा अर्चना की जाएगी इसके बाद नगर के प्रत्येक परिवार द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना कर चूरमे का भोग लगाया जाएगा । शाम को मंदिर परिसर से विशाल चल समारोह के साथ बाबा की सवारी नगर भ्रमण पर निकलेगी चल समारोह में रथ पर बाबा की सवारी , भजन मंडलीया ,अखाड़े व नगर के कलाकारों द्वारा बनाई गई आकर्षक झांकियां शामिल रहेगी । बाबा की सवारी नगर भ्रमण के बाद वापस मंदिर परिसर पहुंचने पर जोत निकाल कर बाबा के जन्मोत्सव का समापन होगा ।