बरोठा आगामी त्योहारों के संबंध में शांति समिति की बैठक संपन्न

0
243

बरोठा आगामी त्योहारों के संबंध में शांति समिति की बैठक संपन्न

देवास/बरोठा——–****/

बरोठा कोरोना महामारी को लेकर शासन ने सामूहिक उत्सव जल्से आदि । कार्यक्रमों पर रोक लगा रखी है । किसी भी स्थान पर 5 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रह सकते । इसको ध्यान रखते हुए बरोठा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सोमवार को संपन्न हुई । बैठक में नायब तहसीलदार दर्शनी सिंह , थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह मुकाती ने कहा कि हिंदू मुस्लिम सभी अपने त्यौहारों को शांति व सद्भाव से मनाएं एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मुस्लिम भाई भी इस बार सामूहिक नमाज अदा नहीं कर सकेंगे । सभी अपने अपने घरों पर ही नमाज अदा करें इस दौरान बैठक में उपस्थित ग्रामीण कैलाश ढांटाली, कुलदीप सिंह नागर ,राजेश गुप्ता, कमल नागर , भंवर सिंह नागर, जितेंद्र नागर, अनोप जागीरदार,संजय सोलिवाल , दीपक नायक ,पवन नागर ,राजेश पटेल ,मयंक मेहता, शहजाद शाह, सलमान ख़ाँ ,उमर खां एवं प्रधान आरक्षक सूरज सिंह दरबार ,आरक्षक आशीष सिंह राठौर व थाना स्टाफ आदि उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here