बढ़ती हुईं महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली

0
185

बढ़ती हुईं महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली

देवास/कांटाफोड़

कांटाफोड़ :- नगर मे ब्लाक युवा कांग्रेस द्वारा पैट्रोल-डीजल एवं बड़ती मंहगाई के विरोध में संपूर्ण नगर में साइकल रैली निकाल कर गांधी चौराहे पर सभा को संबोधित करते हुए समापन किया साइकल रैली को पैडी घाट से पी सी सी सदस्य मनोज होलानी ने ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष अर्पित जायसवाल के नेतृत्व में निकल रही साइकल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुरुवात की गई सैकड़ों कि संख्या में युवा बड़चड़ कर हिस्सा लिया युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ एवं बागली विधनसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार को महंगाई के विरोध में आड़े हाथों लिया सभा में राजेश होलानी मनोज होलानी राजाराम यादव निर्मल पुरोहित विष्णू मीणा कमल पटेल ने भी संभोदीत किया यात्रा का आंनद पटेल एवम् केलाश अमोदीया ने स्वागत किया यात्रा में ब्लाक युवा कांग्रेस के समस्त साथी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्री निवासी तिवारी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here