बच्चों के मध्याह्न भोजन वितरण का ठेका हेतु रिश्वत मांगने वाले को लोकायुक्त पुलिस ने घूँस लेते किया गिरफ्तार

0
280

बच्चों के मध्याह्न भोजन वितरण का ठेका हेतु रिश्वत मांगने वाले को लोकायुक्त पुलिस ने घूँस लेते किया गिरफ्तार

माध्यमिक शाला में महिला स्वसहायता समूह करता है मध्याह्न भोजन वितरण
लोकायुक्त टीम को झाँसा देने फ़रियादी को घुमाया मोटरसाइकल पर
आरोपी वरिष्ठ शिक्षक होकर विकास खंड स्त्रोत समन्वयक शिक्षा विभाग के पद पर
मध्याह्न भोजन के ठेके को आगे बढ़ाने हेतू रिश्वत ली

पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त श्री शैलेंद्र सिंह चौहान को आवेदक शिवनारायण मालवीय निवासी नराना ने शिकायत की उसकी पत्नी का उमंग स्व सहायता समूह शासकीय माध्यमिक विद्यालय नराना में मध्याह्न भोजन बनाने का ठेका है । जिसे आगे बढ़ाने के लिये आरोपी जीवनसिह विकास खंड स्रोत समन्वयक सोनकच्छ द्वारा 5000₹ के रिश्वत की माँग की और1000₹ 22-2-21को ले लिये 4000₹ की रिश्वत लेकर आज बुलाया था आज नेवरी फाटे पर 4000₹ की रिश्वत लेते निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा । आरोपी आवेदक को मोटर साइकिल पर बैठा कर पहले नराना लेकर गया फिर नेवरी फाटे पर रिश्वत की राशि लेकर उतारा ,तभी टीम ने पकड़ लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here