देवास प्लाट का घटिया निर्माण देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट By Nitesh Nagar - March 10, 2020 0 298 Share Facebook WhatsApp Twitter Google+ प्लाट का घटिया निर्माण बरोठा। नगर बरोठा में कृषि उपज मण्डी के अंतर्गत किसानों की सुविधा के लिए प्लाट का नव निर्माण किया जा रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण किया जा रहा है जहां निर्माण किया जा रहा है उसके जो कालम भरे जा रहे हैं उनके गड्डे ही ठीक से नहीं खोदे गए आधे अधूरे गड्डे में ही कालम भर दिए गए जब इस सम्बन्ध में संबंधित अधिकारी मनोज चौहान से बात की गई तो उनका कहना था कि मेरे हिसाब से तो ठीक है और यदि आपको जांच करवाना है तो आप एसडीएम साहब से बात करिए वह हमारे ऊपर के अधिकारी हैं इस प्रकार से बात का सही जवाब न देते हुए संबंधित अधिकारी के द्वारा भी अनदेखी कर सारे गड्ढे भरवा दिए गए इस प्रकार बरोठा मंडी में नव निर्माण प्लाट में भ्रष्टाचार किया जा रहा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार दोनों मिलकर भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं