देवास के पत्रकार सकारात्मक कार्यों में सहभागिता निभाते है : विधायक पवार
प्रेस क्लब देवास का दीपावली मिलन समारोह संपन्न
देवास। देवास का पत्रकार समाज हमेशा से ही अपनी सकारात्मक शैली के लिए पहचाना जाता है। यहां के पत्रकार सकारात्मक कार्यों में अपनी सहभागिता निभाते है। कोरोना काल के दौरान पत्रकार समाज ने जो कार्य किया है अतुल्नीय है। उक्त विचार देवास विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार ने प्रेस क्लब देवास द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। स्थानीय गुजराती गार्डन आयोजित इस समारोह में अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्रसिंह राजपूत, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह, निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, एएसपी मनजीतसिंह चावला उपस्थित थे। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ हुई। तत्पश्चात अतिथियों व प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का परिचय प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनिलराजसिंह सिकरवार ने करवाया। शब्दों से स्वागत प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर ने किया। अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष शेखर कौशल, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी, संयुक्त सचिव शैलेंद्र अड़ावदिया, कार्यकारिणी सदस्य खुमानसिंह बैस, कमल अहिरवार सहित विनोद जैन, मुन्ना वारसी, तरुण मेहता, हेमंत शर्मा, अमिताभ शुक्ला, नितिन गुप्ता, ललित शर्मा, अशोक पटेल, विजेंद्र उपाध्याय, अरविंद टेलर, सुरेश जायसवाल, जितेंद्र शर्मा, अमित बागलीकर, अरुण परमार, शकील खान, रूपेश मेहता, आभा निगम, संगीता राठौर आदि ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता श्री खारीवाल ने कहा कि पत्रकार समाज को हमेशा निष्पक्ष होकर कार्य करना चाहिए। आपकी कलम ही समाज को एक आइना दिखाती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता का क्षेत्र बहुत व्यापक हो गया है। परंपरागत प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के अलावा डिजिटल मीडिया ने तेजी से पैर पसार लिए है। डिजिटल मीडिया का वर्तमान में कुछ लोग गलत उपयोग भी कर रहे है, यह पत्रकार जगत के लिए बड़ी चुनौती है। कार्यक्रम में प्रेस क्लब टीम का विस्तार करते हुए अध्यक्ष श्री बागलीकर द्वारा जगदीश सेन को उपाध्यक्ष व खूबचंद मनवानी को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कहा कि पत्रकार व प्रशासन का समन्वय ही समाज को सही सूचनाएं पहुंचाता है। पत्रकारिता क्षेत्र का कार्य बहुत चुनौतीपूर्ण होता है। देवास में पत्रकारों द्वारा जो कोरोना काल में अपना अमूल्य योगदान दिया है, वह प्रशंसनीय है। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, निगम आयुक्त आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब चुनाव संपन्न करवाने वाले निर्वाचन अधिकारी मनोज हेतावल पूर्व बार एसो. अध्यक्ष का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया एवं आभार सचिव चेतन राठौड़ एडव्होकेट ने माना।