दुर्घटनादेवासप्रदेश प्रसिद्ध शायर राहत इंदौरी की हृदयाघात से दुखद मौत देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट By Nitesh Nagar - August 11, 2020 0 239 Share Facebook WhatsApp Twitter Google+ सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी अभी खबर मिली कि इंदौर के प्रसिद्ध शायर राहत इंदौरी की हृदयाघात से दुखद मौत। वे कोरोना संक्रमण की वजह से इंदौर के अरबिंदो हास्पिटल में उपचार रत थे,जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई, वे 70 वर्ष के थे।