देवासप्रदेश प्रशासन के बार बार समझाने के बाद भी नही समझ रहे लोग , कोरोना वायरस संक्रमण को बैक मे भीड लगाकर दे रहे निमन्त्रण देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट By Nitesh Nagar - April 15, 2020 0 405 Share Facebook WhatsApp Twitter Google+ प्रशासन के बार बार समझाने के बाद भी नही समझ रहे लोग , कोरोना वायरस संक्रमण को बैक मे भीड लगाकर दे रहे निमन्त्रण देवास/बरोठा नितेश नागर बरोठा ,कोरोना वायरस संक्रमण को लोग काफी हल्के मे ले रहे है , । नगर मे तो लाक डाउन के साथ ही सोशल दूरी का जरूरी सामान की दूकानो पर भी पूरा ध्यान नहीं रखा जा रहा है , साथ ही साथ शिक्षकों एवम् आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी घर घर जाकर आयुर्वेदिक उपचार के लिए लगा रखी है , लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा जिन खाते मे 500 / रूपए की राशी डाली गई है , उसे निकालने वालो की बैको के सामने सुबह 9 बजे से ही भीड जमा हो जाती है , बैक के द्वारा बार बार समझाने के बाद भी रूपये निकालने वाले आदत से बाज नही आ रहे है , न तो मास्क लगाते है ओर न ही सोशल दूरी का ध्यान रख रहै है । ये लोग इस वायरस को ओर बढाने मे सहायक सिद्ध हो रहे हे , बेको मे पुलिस जवानो की ड्यूटी ऐसे मे लगाना जरूरी हो गया है ।