प्रभारी मंत्री ने अतिवृष्टि के कारण फसलों को हुई क्षति का खेतों में जाकर किया अवलोकन

0
454

प्रभारी मंत्री ने अतिवृष्टि के कारण फसलों को हुई क्षति का खेतों में जाकर किया अवलोकन
देवास, 22 सितम्बर 2019/ जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री श्री जीतू पटवारी ने रविवार को कलेक्टर कार्यालय में अति वृष्टि से हुए फसलों को क्षति की समीक्षा बैठक लेने के बाद खेतों में जाकर फसलों की हुई क्षति का अवलोकन किया। प्रभारी मंत्री श्री पटवारी ने देवास तहसील के ग्राम छोटा मालसापुरा में जाकर फसल क्षति का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने क्षतिग्रस्त फसलों का सही-सही सर्वे कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाए। स्थानीय लोगों ने छोटा मालसा पुरा पहुंच मार्ग से राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्रासिंग से संबंधित समस्या से अवगत कराया। उन्होंने स्थानीय लोगों के आग्रह पर क्रासिंग स्थल का भी ‍अवलोकन किया।
इस अवसर पर विधायक हाटपीपल्या श्री मनोज चौधरी, कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी, मंत्री प्रतिनिधि श्री मनोज राजानी, एडीएम श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, एसडीएम श्री अरविंद चौहान के अलावा बड़ी संख्या में कृषकजन व स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here