प्रदेश सरकार कर रही किसानों की अनदेखी
बरोठा = अतिवृष्टि से सोयाबीन की फसल खराब होने के बाद आर्थिक संकट से जूझ रहे किसान को अब यूरिया के लिए भटकना पड़ रहा है ग्राम बरोठा की सहकारी संस्था में विगत 20 से 25 दिनों से यूरिया नहीं मिल रहा है लेकिन बरोठा व आसपास के क्षेत्र में व्यापारियों के द्वारा कालाबाजारी कर किसानों को 400 से ₹500 में यूरिया की बोरी दी जा रही हैं किसान भी अपनी फसल बचाने के लिए मजबूरी में व्यापारियों से यूरिया खरीद रहा है लेकिन शासन प्रशासन मौन चुप्पी साधे हुए हैं प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही हैं किसानों को 200000 कर्ज माफी में भी धोखा दिया एवं अब किसानों को यूरिया भी समय पर नहीं दिया जा रहा है किसान काफी चिंतित हैं कई जगह पर किसानों के द्वारा आत्महत्या तक की गई हैं फिर भी प्रदेश सरकार सोई हुई है गेहूं की फसल भी पीली पड़ रही हैं किसान खून के आंसू रो रहा है आखिर अब किसान जाए तो कहां जाए शासन प्रशासन की लचर व्यवस्था व किसानों की अनदेखी किसानों को भुगतना पड़ रही हैं भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रसाद सूर्या जिला अध्यक्ष गोवर्धन पाटीदार तहसील अध्यक्ष दिनेश चौधरी तहसील मंत्री सुरेंद्र सिंह नागर बापूजी सहित अन्य किसान भाइयों का सरकार से अनुरोध है कि किसान भाइयों को जल्द से जल्द यूरिया प्रदान करें यदि समय पर ऐसा नहीं हुआ तो फसल खराब हो जाएगी एवं किसान बेमौत मारा जायेगा