प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 1041 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
617

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 1041 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

बरोठा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बरोठा पहुंचे। जहां उन्होंने सर्व प्रथम सभा स्थल के समीप बनी स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात सभा स्थल पर पहुंचकर उपस्थित मंचासीन पदाधिकारियों एवं हाटपिपलिया विधानसभा की जनता का अभिवादन स्वीकार किया मंचासीन पदाधिकारियों के स्वागत के पश्चात कांग्रेस से बगावत कर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के 15 महीने में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी की झुटी लकीर खींची- वहीं सिंधिया ने कहा की कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी का झुटा झुनझुना पकड़ाया- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया किसान कर्ज माफी के मुद्दे पर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर बरसे शिवराज और सिंधिया। सिंधिया ने कांग्रेस की कर्ज माफी को कमलनाथ और दिग्विजय की गद्दारी निरूपित किया वही शिवराज ने लायक और नालायक बयानबाजी पर जमकर पलटवार किया।आपको बता दें हाटपिपल्या में विधानसभा के उपचुनाव होना है। कांग्रेस से भाजपा में आए मनोज चौधरी यहां से भाजपा प्रत्याशी हैं, जो अभी कोरोना संक्रमित होकर इंदौर में उपचाररत है। चुनावी आचार संहिता कभी भी लग सकती है इसे दृष्टिगत रखते हुए उनकी अनुपस्थिति में बरोठा में यह कार्यक्रम किया गया, जहां शिवराज सिंह चौहान ने विकास कार्यों की सौगात का पिटारा खोला और जनता से एक बार फिर मनोज चौधरी को जिताने की अपील की है हाटपिपल्या विधानसभा की प्रभारी बनाई गई देवास विधायक गायत्री राजे पवार मंच पर मौजूद रही।दर्जनों शिलालेखों का वर्चुअल शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए क्षेत्र को 1041 करोड़ की सौगातें दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मनोज चौधरी को योद्धा बताते हुए कहा कि वह शीघ्र ही स्वस्थ होकर आपके बीच लौटेंगे।
सिंधिया ने कहा विकास और प्रगति की लंबी लकीर हमें खींचना है। 15 महीने में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी की लकीर खींची थी। मनोज चौधरी को गद्दार और शिवराज जी को नालायक कहने वालों को मैं कहना चाहता हूं- कि वो कमल की सरकार जिसने कहा था किसानों का ऋण माफ होगा…माफ नहीं किया,ये कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की गद्दारी है। भाजपा किसान हितेषी सरकार है…। 80 लाख किसान को भाजपा लाभ देने जा रही है। सिंधिया ने कहा अब शिव -ज्योति विकास एक्सप्रेस आपके सामने खड़ी है…।
कमल नाथ ने मनोज चौधरी को बेइज्जत नहीं बल्कि हाटपीपल्या की जनता को बेइज्जत किया है। अब कांग्रेस का पत्ता साफ करना है।
CM शिवराजसिंह चौहान ने स्व.कैलाश जोशी जी, स्व.तुकोजीराव पवार को याद किया। अमर शहीद जागेश्वर धाकड़ को भी याद करना वह नहीं भूले। शिवराज ने कहा कि सोनिया-राहुल ने दूल्हा ही बदल दिया। लड़का कोई और बताया, घोड़ी पर किसी ओर को बैठा दिया था…। कांग्रेस ने किसानों को कर्ज माफी का झुनझुना पकड़ाया।
कमल नाथ और दिग्विजय सिंह इस धोखे का जवाब दो। लायक और नालायक पर CM ने पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ और दिग्गी वादाखिलाफी का जवाब दो…।
हमने 0% पर कर्ज दिलाना शुरू किया। ये कौन से लायक, इन्होंने कोई पैसा ही नहीं दिया। तुम लायक और मामा नालायक कैसे ? कन्यादान का पैसा तक खा गए, वाह रे लायकों…। तुम तो गरीबों के कफ़न का पैसा तक खा गए… बुजुर्गों के तीर्थ का पैसा खा गए… अब कोरोना खत्म हो जाए, हम फिर से योजनाएं शुरू करेंगे…। कमलनाथ कहते थे चलो- चलो…पैसा नहीं है।
इसीलिए विधायकों ने भी कह दिया चलो- चलो और सरकार चली गई…। किसान भाईयों मोदी जी 6 हजार देते, मामा ने 4 हजार मिलाकर 10 हजार कर दिया…। केंद्र के कृषि बिल को उन्होंने किसान हितेषी बताया…। उन्होंने कहा हम गरीबों को भूखा नहीं सोने देंगे। ये कमलनाथ नहीं मामा की सरकार है…। प्याज के भावान्तर की राशि तक कमलनाथ खा गए, वह भी हम देंगे।
हाटपीपल्या क्षेत्र की जनता को पानी देने की योजना हम ला रहे। पीने और सिंचाई के पानी की पूरी व्यवस्था हम करेंगे। ये चुनाव केवल मनोज चौधरी का नहीं बल्कि मोदी जी, शिवराज और एक-एक कार्यकर्ता के सम्मान का चुनाव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here