पैसे व एटीएम सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज से भरा पर्स लौटाया
बरोठा । ग्राम छोटी चुरलाय के सामाजिक कार्यकर्ता मप्र सिंहस्थ राज्य पुरस्कार से मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित युवा किसान धर्मेद्रसिंह राजपूतग्राम छोटी चुरलाय देवास से कृषि कार्य निपटाकर रात को 10 बजे गांव जा रहे थे। रास्ते मे पर्स पड़ा मिला जिसे बरोठा थाने में जमा करवा कर ईमानदारी की मिशाल पेश की। पर्स में 500 रूपये व एटीएम सहित आइडेंटी कार्ड परिचय पत्र सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे थे। बैंक कर्मी लाखन पिता गोपाल परमार रोज की तरह बैंकिंग कार्य को निपटाने के बाद इंदौर से अपने गांव आ रहे थे इस दौरान उनका पर्स रास्ते मे कंही गिर गया। किसी काम के लिए पेसो की जरूरत पड़ने पर पेंट की जेब मे तलाश करने पर पता चला कि पर्स गुम हो गया है। काफी तलाश करने पर भी पर्स नही मिल सका। दूसरे दिन ग्राम के चौकीदार के बेटे रवि यादव ने लाखन को बताया कि आपका पर्स मिल गया है थाने पर सम्पर्क करें। दूसरे दिन बरोठा थाने पर धर्मेंद्रसिंह राजपूत,थाना प्रभारी अविनाशसिह सेंगर, प्रभुलाल मुनिया, आशीषसिंह राठौर, सूरजसिंह, विष्णु प्रसाद चौधरी, कपिल नरवले आदि उपस्तिथ थे। पर्स मिलने पर लाखन परमार ने धर्मेंद्रसिंह राजपूत सहित थाने पर उपस्थित स्टाफ का आभार माना