पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

0
267

पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

प्रदेश सरकार पेट्रोल डीजल पर लगाया अतिरिक्त टैक्स वापस ले

कांटाफोड़- शुक्रवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी के द्वारा बढ़ती हुई मूल्य वृद्धि एवं आसमान छूते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर थाना परिसर कांटाफोड़ में महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन थाना प्रभारी श्रीमती लीला सोलंकी को सौंपा गया। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजाराम यादव एवं कांग्रेस नेता राजेश होलानी ने कहा कि आज के इस दौर में जनता पहले ही कोरोना महामारी से त्रस्त है साथ ही कोरोना कर्फ्यू और लाक डाऊन से लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ है उस पर मंहगाई का दिन प्रति दिन बढ़ना कही ना कही दोहरी मार है। ज्ञापन का वाचन युवा नेता विष्णु मीणा ने किया जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मंशा अनुसार प्रदेश सरकार पेट्रोल एवं डीजल पर लगाया गया अतिरिक्त टैक्स तत्काल प्रभाव से वापस लेकर प्रदेश की जनता को राहत प्रदान करें साथ ही किसानों को सोयाबीन का बीज उपलब्ध करवाए एवं बैंक और विद्युत विभाग की वसूली कुछ समय के लिए रोकने की बात कही है।इस दौरान मुकेश राठौर, ब्रज मोहन तिवारी, रामेश्वर शर्मा, गणपति शर्मा, सीताराम अचाले, किरण रत्नपारखी, शिव परमार, आयुष तिवारी, अर्पित जायसवाल, ललित सोनी सहित कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here