पेट्रोल डीजल के बढते दामों को देख काग्रेंसीयों ने तहसीलदार को सौंपा ग्यापन
सोनकच्छ /देवास
सोनकच्छ:- बीजेपी शासन काल आने के बाद पेट्रोल डीजल के बढते दामों को देख सोनकच्छ के काग्रेंसी नेताओं के दवारा सोनकच्छ नायब तहसीलदार पीडियार को
ग्यापन दिया गया।
ज्ञापन में बताया गया की मध्य प्रदेश में पिछले 17 दिनों में पेट्रोल के दामों में ₹8.30 पैसे व डीजल के दामों में ₹10 प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। और शासन ने कोरोना महा-मारी के चलते यह वृद्धि की है। जहां देश की जनता कोरोना वायरस से लड़ रही है।
पेट्रोल-डीजल में हुई मूल्यवृद्धि जल्द से जल्द कम नही की गई तो, ऐसा ना हो यह विरोध विशाल रूप धारण कर ले।
इसी कड़ी में स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने डीजल पेट्रोल के दामों में वृद्धि को लेकर राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार सुनील पीडियार को ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट सत्यनारायण राठी, जिला ब्लॉक काग्रेंस अध्यक्ष प्रेमकुँवर राजपुत,पीसीसी सदस्य सुरज सिहं ठाकूर,सुरेन्द्र सिहं गौतम,भुऱू पठान,मो.आरिफ खान व अन्य काग्रेंस नेता मोजूद रहे। यह जानकारी पत्रकार सुनिल चौहान सम्मसखेड़ीं दवारा दी गई।