पूर्व मंत्री दीपक जोशी की पत्नी विजया जोशी का आकस्मिक निधन
देवास हाटपिपलिया मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र पूर्व शिक्षा मंत्री एवं हाटपिपलिया विधानसभा से विधायक रहे विधायक दीपक जोशी की धर्मपत्नी विजया जोशी का इंदौर के निजी अस्पताल में बीती रात हार्ट अटैक से निधन हो गया । जानकारी के अनुसार बताया गया है कि पूर्व मंत्री दीपक जोशी की पत्नी विजया जोशी को तीन-चार दिनों पहले इंदौर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए थे । जहां पर उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी लेकिन लगातार चल रहै इलाज के चलते विजया जोशी की पुनः जांच की गई तो उसमें रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी । वह ठीक भी हो गई थी दूसरे दिन उन्हें घर लाने के लिए कहा गया था । जहां बीती रात अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया एवं उनका वहीं अस्पताल में निधन हो गया । उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव हाटपिपलिया में उनके पुत्र जयवर्धन जोशी ने मुखाग्नि देकर किया ।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि देते हुए भगवान से प्रार्थना की है प्रभु इस दुखद घड़ी में जोशी परिवार को शक्ति प्रदान करें एवं उनके परिवार एवं क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई घटना ना हो इसकी प्रार्थना की।