पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का भोपाल से इंदौर जाते समय भव्य स्वागत बरोठा से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
579

बरोठा पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल से इंदौर जाते समय देवास में बाईपास पर अनेकों जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ उनका जोरदार स्वागत किया बाईपास पर जिला जेल चौराहे पर देवास जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री एवं श्रीमंत सिंधिया फैंस क्लब जिला अध्यक्ष दिनेश पांचाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य एवं जोरदार स्वागत किया गया यहां यहां कुछ समय श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया रुके एवं यहां भारी तादाद में उपस्थित प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पुष्पा माला पहन कर इंदौर के लिए रवाना हो गए इस अवसर पर शैलेंद्र सोनी जितेंद्र गौड़ जितेंद्र सिंह राजपूत अमरदीप नागर राजेश रामढ़िया संजय सोली वाल समीर मेहता राम स्वरूप नागर राकेश नागर जगदीश चौधरी दुष्यंत पांचाल जाकिर मंसूरी रूप सिंह भंडारी विष्णु नागर पट्टे वाले अंकित पटेल राहुल पटेल शेखर पटेल राजेश रेनी वाल सुरेश सुमन नरेंद्र ठाकुर गणेश कारपेंटर प्रवीण चौहान पिंकेश टेलर धर्मेंद्र नागर मुकेश नागर अमर सिंह यादव संदीप नागर आदि अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here