पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव ने किया सतवास कांटाफोड क्षेत्र का दौरा

0
75

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव ने किया सतवास कांटाफोड क्षेत्र का दौरा

देवास/कांटाफोड़

दिवगंतो के घर पहुंचकर किए श्रृद्धा सुमन अर्पित

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव ने शनिवार को सतवास कांटाफोड क्षेत्र का दौरा किया। यादव ने क्षेत्र के पामाखेडी, कालीरातडी, सुरमन्या ,उमर ,इकलेरा ,खल , सलामतपुरा ,भायली डेहरी आदि, गांवो मे कोरोना काल मे दिवगंतो के घर पहुंचकर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। यादव ने परिवार को ढांढस बंधाकर शोक संवेदना व्यक्त की। दौरे के दौरान यादव के साथ कन्नौद जनपद पंचायत अध्यक्ष डा ओम पटेल ,कांग्रेस नेता पीसीसी सदस्य मनोज होलानी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजाराम यादव ,युवक कांग्रेस अध्यक्ष कपिल पटेल पुरे समय साथ रहे। यादव ने क्षेत्र मे दौरे के दौरान ग्रामीणों से रूबरू होकर समस्या जानी। ग्रामीण क्षेत्रों मे यादव के दौरे मे बडी संख्या मे कांग्रेस नेता तथा नागरिक उपस्थित थे। यादव ने ग्राम सलामतपुरा मे गुरू गोविंद संस्कृत विद्यालय मे पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर विद्यालय संचालक पंडित नारायण शास्त्री से चर्चा कर भोजन प्रसादी ग्रहण की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here