पूरे शहर को 2 दिनों में सेनेटाइज किया जावे निगमायुक्त ने दिए निर्देश

0
151

पूरे शहर को 2 दिनों में सेनेटाइज किया जावे
निगमायुक्त ने दिए निर्देश

देवास शहर में नगर निगम की ओर से समस्त वार्डो को सेनेटाइज किया जा रहा है, जिसके लिए आज गुरुवार को निगमायुक्त ने निगम कर्मचारियों को कहा कि शहर में सभी वार्ड जिसमें क्वारेन्टीन क्षेत्रों के साथ-साथ जो कोरोना पाजेटिव क्षेत्र है उनमें भी सेनेटाइज किया जाना है। इस कार्य के लिए 45 नई मशीन भी ली गई है।
गुरुवार को निगमायुक्त श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने नगर निगम में समस्त सफाई कर्मचारियों के साथ एक मीटिंग की, जिसमें उन्होंने बताया कि शहर की सफाई के साथ-साथ वर्तमान में आये कोरोना पाजेटिव वार्ड के साथ-साथ क्वारेन्टीन वार्डो में सेनेटाइज किया जाएगा। इसके साथ ही शहर के सभी 45 वार्डो को दो दिनों में पूर्ण रूप से सेनेटाइज किया जाना है, इस कार्य के लिए उच्च श्रेणी के केमिकल का इस्तेमाल किया गया है। सभी वार्डो में हाथ के पंप का इस्तेमाल किया जाएगा। सेनेटाइज के साथ-साथ पानी व केमिकल के वाहन भी साथ-साथ चलेंगे। इस मौके पर निगम कर्मचारी, अधिकारी मौजूद रहे थे, जिन्हें इस सम्बंध में निगमायुक्त ने उचित दिशा निर्देश दिए। वही शहर में सफाई के साथ-साथ नाले-नालियों की सफाई पर भी ध्यान केंद्रित किया है। निगमायुक्त श्री सूर्यवंशी ने कहा कि प्रतिदिन सफाई की जाए इसके अलावा फॉगिंग मशीन का उपयोग भी नियमित रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा किये गए कार्य से लोग आपकी प्रशंसा करेंगे, साथ ही आपको दुआ भी देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here