पुष्पहार से तथा स्मृति चिन्ह् देकर चांदनी पाटीदार का सम्मान देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
405

: पुष्पहार से तथा स्मृति चिन्ह् देकर चांदनी पाटीदार का सम्मान

देवास/टोंक कला

टोककला कोरोना वायरस महामारी की योद्धा चांदनी पाटीदार चौकी प्रभारी का स्थानांतरण उज्जैन हुअ पाटीदार ने 30 दिसंबर 2019 को चौकी पर ज्वाइन किया था पाटीदार का कार्य प्रशंसनीय रहा,इस अवसर पर उपसरपंच बसंत सिंह राजपूत दुर्गा सिंह गुर्जर, पूर्व सरपंच कमल चंद्रवंशी,प्रदीप सिंह राजपूत, जितेंद्र वर्मा,राजेन्द्र सिंह खीची,हेमराज झाला,दिग्पाल सिंह राजपूत आदी ने पुष्पहार से तथा स्मृति चिन्ह् देकर पाटीदार का सम्मान किया।टोंक कला चौकी प्रभारी सुश्री चांदनी पाटीदार का स्थानांतरण होने पर स्टाफ साथियों ने गृह निवास पर स्वागत कर सम्मान किया गया इस अवसर पर डॉ रामपाल सुनवानीया एवं संजय निगम विक्रम सिंह नागर सुपरवाइजर अर्जुन बैरागी अरुण बैरागी पत्रकार नन्नु पटेल पुष्पगुच्छ देकर क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर आभार मानते हुए विदाई दी
[24/05, 6:57 PM] Suresh jaisval swaraj: ग्वालियर अपडेट –
-ज्योतिरादित्य सिंधिया के लापता वाले पोस्टर लगाने बालो पर हुई FIR.

  • BJP की शिकायत पर झांसी रोड थाना में हुई FIR.
  • पोस्टर लगाने बाले कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत सहित अन्य पर FIR.
  • कांग्रेसियों ने लगाये थे भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुमशुदगी.
  • पोस्टर लगाने वाले कॉंग्रेसियों पर कार्रवाई के लिये BJP ने की पुलिस से शिकायत.

– शिकायतकर्ता मोहित जाट व राहुल गोयल ने इस मामले में झाँसी रोड थाना पुलिस को लिखित दिया था आवेदन.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here